90 के दशक में बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच जैसे संबंध थे, वो किसी से नहीं छिपे। आज भी कई बॉलीवुड से जुड़े लोगों के अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन होने की बात सामने आती है। मगर 90 के दशक में दाउद इब्राहिम और हाजी मस्तान जैसे अंडरवर्ल्ड के डॉन बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स के संपर्क में ज्यादा रहा करते थे। ये लोग फिल्मों में पैसा लगाते थे। जिसके चलते कई अभिनेता और अभिनेत्रियां इनसे जुड़े रहते थे। यहां तक कि कई अभिनेत्रियों के भी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ संबंध होने की अफवाहें थीं।
इस बीच साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री साक्षी शिवानंद ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री की और अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का मन बनाया। उन्होंने डायरेक्टर अभिनव सिन्हा की फिल्म “आपको भी पहले कहीं देखा है” से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली। बता दें कि साक्षी ने साल 1993 में आई तेलुगु फिल्म ‘अन्ना वादिना’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
आपको बता दें कि साल 1977 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में जन्मी साक्षी शिवानंद का परिवार कर्नाटक का रहने वाला था। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम करने का बाद साल 2000 में बॉलीवुड की ओर रूख किया और साल 2014 तक अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। लेकिन बॉलीवुड से उन्होंने कुछ ही वक्त में अपने कदम वापस ले लिए और छोटे पर्दे यानी कि टेलीविजन सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया।
लेकिन साल 2013 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसा बताया जिसने सभी को हैरान कर दिया। जहां सबको ये लग रहा था कि साक्षी को फिल्में नहीं मिल रही थी। जिसके चलते उन्होंने टीवी सीरियल्स में कदम रखा। मगर साक्षी ने इसकी पीछे की हकीकत बताते हुए कहा कि मैं उस वक्त बुरी तरह से डर गई थी, जब मुझे पता चला कि मैं जिस फिल्म में काम करने वाली हूं वो अंडरवर्ल्ड से है। मुझे हर किसी ने बताया था कि बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच गहरा कनेक्शन रहा है। ऐसे में मैं कुछ सोच नहीं पा रही थी। और काफी ज्यादा डर गई थी। अंडरवर्ल्ड की वजह से हिंदी सिनेमा में मेरा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था।
इस डर के चलते ही साक्षी ने वापिस साउथ की फिल्मों की ओर अपना कदम रखा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस बॉलीवुड फिल्म में वो काम करने वाली थी, उसके प्रोड्यूसर का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के डॉन से था। साक्षी के फिल्म छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर से उन्हें काफी कॉल भी किए मगर साक्षी ने अपना नंबर बदल लिया। हालांकि साल 2014 के बाद साक्षी किसी भी फिल्म या टीवी शो में नजर नहीं आईं। कहते हैं कि साक्षी शिवानंद अब एक गुमनाम जिंदगी जी रही हैं।