जय श्री राम! जय श्री राम! जय श्री राम! पूरे भारत में इस समय बस यही तीन शब्द गूंज रहें हैं। प्रभु राम के स्वागत में सिर्फ अयोध्या नहीं बल्कि पूरा भारत त्योहार मना रहा है। इसी कड़ी में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक 4 दिन पहले 18 जनवरी को ब्रिटेन की संसद यानी कि हाउस ऑफ कॉमन्स में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला। यहां सनातन संस्था ऑफ यूके (SSUK) ने ब्रिटेन की संसद में प्रभु राम के अयोध्या आगमन की खुशी में जश्न मनाया। ये जश्न कुछ ऐसा रहा कि इसकी गूंज पूरे ब्रिटेन में सुनाई दी है। बता दें कि SSUK के सदस्यों ने संसद में राम भजन गाए, वहीं शंख भी बजाया। इसके अलावा संसद में मौजूद लोगों को काकभुषुंडी संवाद भी सुनाया गया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हैरो के एमपी बॉब ब्लैकमैन, हाउंस्लो स्थित ब्रह्मऋषि आश्रम की स्वामी सूर्य प्रभा दीदी ने राज राजेश्वर गुरु के साथ मिलकर की।