बीते मंगलवार की रात उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या से इलाके में हडकंप मच गया। हालांकि बच्चों की हत्या करने वाले साजिद को पुलिस ने मात्र तीन घंटों में ही ढ़ूंढ निकाला और उसका एनकाउंटर कर दिया। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर साजिद ने दोनों मासूमों की हत्या आखिर क्यों की।
आपको बता दें कि ये पूरी घटना बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके में बसी बाबा कॉलोनी की है। जहां साजिद और जावेद दो भाई कई सालों से अपनी नाई की दुकान चला रहे थे। साजिद की दुकान के ठीक सामने विनोद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहा करते थे। दोनों की आपस में खूब-बोलचाल भी थी। साजिद अक्सर विनोद के घर आया जाया करता था। इतना ही नहीं, वो बच्चों के साथ खेला भी करता था।
साथ ही विनोद की पत्नी संगीता की भी इज्जत करता था। लेकिन मंगलवार रात ये सारी बातें शक के घेरे में आ खड़ी हुई जब साजिद ने विनोद सिंह के दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। विनोद की पत्नी ने बताया कि साजिद मंगलवार की शाम घर आया और उसने संगीता से पत्नी की डिलीवरी होने की बात कहकर 5 हजार रूपये उधार मांगे। संगीता ने भी उसे रूपये दे दिए साथ ही उसके लिए चाय भी बनाई। साजिद इस दौरान छत पर टहलने चला गया।
इस घटना के चश्मदीद रहे मृतक बच्चों के भाई युवराज ने बताया कि, साजिद ने पहले मेरे बड़े भाई आयुष से चाय मंगवाई और उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने मेरे छोटे भाई आहान से पानी मंगवाया और उसकी भी हत्या कर दी। इस दौरान जब मेरा छोटा भाई चीखा तो उसकी आवाज सुनकर मैं भी छत पर पहुंचा लेकिन तब तक वो मेरे दोनो भाईयों को मार चुका था और गेट बंद कर रहा था। जैसे ही उसने मुझे देखा, तो मुझे भी मारने की कोशिश करने लगा लेकिन मैं उसे धक्का देकर भाग निकला। घटना के तुरंत बाद साजिद अपने भाई जावेद के साथ वहां से भाग निकला और भागते हुए उसने विनोद की पत्नी से ये तक कहा कि आज उसने अपना काम पूरा कर लिया।
पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तो उसने मौके पर पहुंचकर मुख्यआरोपी साजिद की घेराबंदी की। पुलिस के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान ही साजिद ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसकी जवाबी कार्यवाही में उसकी मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिस अफसर को भी गोली लगी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बच्चों के पिता का कहना है कि साजिद उनके बच्चों के बाल काटता था, उससे हमारी कोई दुश्मनी भी नहीं थी। घटना की शाम ही साजिद ने मेरी पत्नी से 5 हजार रूपये उधार मांगे थे, जो उसे दे दिए गए बावजूद इसके आखिर क्या वजह रही कि उसने मेरे दोनों मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। अब पुलिस साजिद के भाई जावेद की तलाश कर रही है। वो घटना के बाद से ही फरार है। बच्चों के पिता का कहना है कि जावेद ही बता सकता है कि आखिर साजिद ने उनके बच्चों को क्यों मारा।