सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बीते कुछ सालों में कैंसर से जूझ रहे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। आए दिन कैंसर के चलते लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं भारत में अभी भी कैंसर के इलाज के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अच्छे अस्पताल, अच्छा इलाज ना मिलने के कारण भी लोग अपने करीबियों को खो बैठते हैं। इसी कड़ी में अब हरियाणा के झज्जर जिले में भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
इस अस्पताल को बनाने में लगभग 1000 करोड़ की लागत लगी है। लेकिन ये लागत अब हरियाणा और आस-पास के राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आई है। हालांकि अभी भी देशभर से लोग कैंसर के इलाज के लिए राजधानी दिल्ली स्थित एम्स आते हैं। मगर यहां मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इलाज कराना काफी मुश्किल हो जाता है। घंटों लाइनों में लगे रहने के बाद भी मरीज को बेड तक मिलना मुश्किल होता है। लेकिन अब ऐसी सारी समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। क्योंकि भारत सरकार द्वारा कैंसर का बेस्ट अस्पताल दिल्ली से सिर्फ 75 किलोमीटर दूर हरियाणा के झज्जर जिले में बनवाया गया है। आपको बता दें कि ये अस्पताल दिल्ली एम्स की ही एक शाखा है। जहां अभी मरीजों के लिए 710 बेड उपलब्ध हैं। यानी कि एक साथ करीब 700 मरीजों को इस हॉस्पिटल में एडमिट किया जा सकता है। इतना ही नहीं, हॉस्पिटल में जगह होने के कारण आगे चलकर बेड की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। अच्छी बात यह है कि इस अस्पताल के शुरू होने से दिल्ली स्थित एम्स पर बोझ काफी हद तक कम हो सकेगा। साथ ही मरीजों को भी समय रहते इलाज और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इसे भी पढ़ें – रहस्यमय मंदिर, जो लगभग 400 सालों से झुका हुआ है 9 डिग्री
बात करें यहां मिलने वाली और सुविधाओं की, तो झज्जर में बने कैंसर हॉस्पिटल में मरीज के साथ परिजनों के लिए भी एक अलग से वॉर्ड बनाया गया है। जहां वो केवल 140 रूपये में रहने के साथ-साथ दो समय के खाने-पीने की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं कैंसर के मरीजों के लिए अस्पताल में ही ब्लड सेंटर भी बनाया गया है। जहां ब्लड डोनेट और स्टोर करने के लिए भी अलग अलग डिपार्टमेंट हैं। खास बात ये है कि एसपी डोनेशन के लिए भी यहां खास केबिन बनाया गया है। जिसकी सप्लाई फुली रोबोटिक की जाती है। और तो और इस कैंसर हॉस्पिटल की खास बात ये है कि यहां गरीब व्यक्ति भी बेहद कम पैसों में कैंसर का इलाज करा सकता है।