दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं ऐसे में देश की लगभग सभी राज्य सरकारों द्वारा अपने अपने प्रदेश की जनता और कर्मचारियों के लिए दिवाली के गिफ्ट्स का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी यूपी की जनता को इस दिवाली खुश करने की पूरी कोशिश की है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले जहां कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया था।
वहीं अब राज्य में 28 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक भरपूर बिजली देने का वादा किया है। जी हां, इस बीच यूपी में एक मिनट के लिए भी बिजली का कट नहीं किया जाएगा। जनता को दिवाली और छठ के खास मौकों पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहने वाली है। और तो और उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ उठाने वालों के लिए भी योगी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को फ्री सिलेंडर दिया जाएगा।
बीते गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी दिवाली के त्योहार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें त्योहारी सीजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि बीते महीनों रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दुर्गापूजा, दशहर और मोहर्रम आदि सभी पर्व काफी शांति से मनाए गए। प्रदेश में उस दौरान काफी अच्छा माहौल बना रहा था। बेहतर टीमवर्क और जनता के सहयोग से यह मुमकिन हो पाया। ऐसे में अब आने वाले त्योहारों को लेकर भी सतर्कता बरतनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, भाईदूज, गोवर्धन पूजा, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली समेत छठ महापर्व आदि विशेष त्योहार हैं। वहीं अयोध्या में तो पंचकोसी, 14 कोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान आदि मेलों का भी आयोजन इसी दौरान किया जाना है। ऐसे में शांति, सुरक्षा और सुशासन की नजर से ये समयावधि संवेदनशील है। पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए इन पर्वों-त्योहारों पर भी पुलिस और प्रशासन को 24*7 अलर्ट पर रहना होगा।
इसके अलावा सीएम योगी ने बिजली विभाग को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि सरकार की ओर से जनता को किए गए बिजली आपूर्ति के वादे को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक यानी कि दिवाली से छठ पर्व के दौरान पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिना किसी कटौती के राज्य में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए।
बिजली विभाग इस बात को सुनिश्चित कर लें कि कहीं पर भी इस दौरान फॉल्ट न हो। सीएम योगी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा इसको लेकर जो भी जरूरी तैयारी हो उसे पूरा कर लिया जाए, वहीं खास बात ये है कि अब 19 दिनों तक उत्तरप्रदेश वासियों को 24 घंटें बिजली की आपूर्ति होगी, चाहें वो ग्रामीण क्षेत्रों की बात हो या फिर शहरी क्षेत्रों की।