फोन पर Hello मत बोलना, स्कैम हो जाएगा!
फोन कॉल पर Yes कहा तो बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा!
एक नया ‘Yes Scam’ आ गया है, सावधान रहिए!
पूरी संभावना है कि बीते कुछ दिनों में आपने इस तरह की खबरें और रील्स ज़रूर देखी होंगी। इन वीडियो को देखने के बाद जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आती है, लोग फोन उठाकर चुप रह जाते हैं। सोचते हैं बस, स्कैम से बच गए। काश! ऐसा सच में होता। लेकिन किसी स्कैम से बचने के लिए पहले उसका होना भी तो ज़रूरी है। तो चलिए समझते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या।
‘Yes Scam’ आखिर है क्या?
‘Yes Scam’ या जिसे Voice Recording Fraud कहा जा रहा है, उसके बारे में दावा है कि साइबर ठग अनजान नंबर से कॉल करते हैं और बहुत ही साधारण सवाल पूछते हैं। जैसे
क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं?
क्या आपका नाम ABC है?
क्या अभी बात करने का सही समय है?
अक्सर लोग बिना सोचे-समझे इन सवालों का जवाब ‘हां’ में दे देते हैं। यानी ‘Yes’ कह देते हैं। दावा किया जा रहा है कि यहीं से समस्या शुरू होती है। कहा जाता है कि ठग आपकी आवाज़ में बोले गए ‘हां’ को रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उसी रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं।
लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं होता।
ज़रा सोचिए—आपने किस बैंक अकाउंट या किस वित्तीय सेवा में वॉइस ऑथेंटिकेशन दिया हुआ है? जवाब है—किसी में नहीं। वॉइस ऑथेंटिकेशन एक बेहद जटिल तकनीक है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर नहीं किया जाता। यहां तक कि अगर आप बैंक ऐप में सर्च करें, तो वहां भी वॉइस ऑथेंटिकेशन का कोई विकल्प नहीं मिलेगा। इसलिए सिर्फ फोन पर ‘Yes’ कह देने से आपका अकाउंट खाली हो जाएगा, यह दावा पूरी तरह गलत है।
सरकार ने भी क्या कहा?
Department of Telecommunications (DoT) ने भी इस बारे में साफ़ किया है। विभाग के मुताबिक, अनजान नंबर से की जाने वाली ‘हैलो-हैलो’ कॉल का मकसद सिर्फ यह पता लगाना होता है कि आपका नंबर एक्टिव है या नहीं। यानी पहले नंबर की पुष्टि, फिर आगे किसी और तरह की ठगी—जैसे OTP फ्रॉड—की कोशिश। इसीलिए सलाह दी जाती है कि अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आए, तो उस पर कॉल बैक न करें।
फिर Voice Recording Fraud होता कैसे है?
यह बात सही है कि Voice Recording Fraud होता है, लेकिन उसका तरीका बिल्कुल अलग है। इसमें ठग आपकी आवाज़ रिकॉर्ड करके AI की मदद से आपकी जैसी आवाज़ तैयार करते हैं। फिर उसी नकली आवाज़ में आपके परिवार या करीबी लोगों को फोन कर पैसे मांगे जाते हैं। कभी एक्सीडेंट का बहाना बनाया जाता है, तो कभी किसी बड़ी मुसीबत में फंसे होने की कहानी सुनाई जाती है।
ऐसे मामलों में सच में सतर्क रहने की ज़रूरत है। अगर किसी अनजान नंबर से आपको आपके किसी अपने की आवाज़ में कॉल आए, तो घबराने की बजाय सीधे उस व्यक्ति के असली नंबर पर कॉल करके पुष्टि जरूर कर लें। याद रखिए—फोन पर ‘Yes’ कह देने से कोई जादुई स्कैम नहीं हो जाता। लेकिन बिना जांच-पड़ताल के भरोसा करना ज़रूर भारी पड़ सकता है।


