नीली डेनिम जैकेट पहनने वाली एक महिला की तस्वीर इन दिनों चर्चा में है। दावा किया गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसी महिला की फोटो को 22 अलग-अलग नामों के साथ वोटर लिस्ट में इस्तेमाल किया गया। कहीं उसका नाम ‘स्वीटी’ लिखा है, कहीं ‘सीमा’, कहीं ‘सरस्वती’, तो कहीं ‘रश्मि’ और ‘विमला’। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिसकी तस्वीर इस्तेमाल की गई, वह न तो हरियाणा की है और न ही भारत की नागरिक।
बताया गया कि यह तस्वीर एक ब्राजीलियन मॉडल की है। इस तस्वीर को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया, तो स्क्रीन पर एक नाम दिखाई दिया — Matheus Ferrero (मैथ्यूस फेरोरो)। कई लोगों को लगा कि यही महिला का नाम है। कुछ जगहों पर यहाँ तक लिख दिया गया कि “ब्राजील की नागरिक मैथियस फेरेरो ने 22 नामों से वोट डाला।”

लेकिन असलियत कुछ और निकली। जब इस नाम को इंटरनेट पर खोजा गया, तो पता चला कि मैथियस फेरेरो कोई मॉडल नहीं, बल्कि ब्राजील का एक फोटोग्राफर है। और यह वही फोटोग्राफर है जिसने इस मॉडल की तस्वीरें साल 2017 में ली थीं। ये तस्वीरें स्टॉक इमेज वेबसाइट्स जैसे Unsplash और Pexels पर उपलब्ध हैं, जहाँ से किसी भी व्यक्ति द्वारा इन्हें फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तस्वीर दरअसल ‘Representative Image’ के तौर पर वर्षों से इंटरनेट पर इस्तेमाल होती रही है। न सिर्फ ब्लॉग्स और वेबसाइट्स में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह फोटो खूब घूम चुकी है।
OSINT जांच में यह भी सामने आया कि उसी महिला की यह तस्वीर LinkedIn पर बड़ी संख्या में फर्जी प्रोफाइल्स में इस्तेमाल की गई है।
कहीं यह लॉस एंजेलिस में रहने वाली प्रोफेशनल के नाम से, कहीं पाकिस्तान के बहावलपुर की इंजीनियर के नाम से, तो कहीं दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद की अलग-अलग नौकरियों के साथ उसी की तस्वीर लगी मिली। बहुत से इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी इस तस्वीर से बनाए गए हैं, जो साफ तौर पर फर्जी अकाउंट लगते हैं।
मतलब साफ है: यह फोटो इंटरनेट पर ‘फ्री स्टॉक इमेज’ के रूप में उपलब्ध है, इसलिए इसे किसी भी व्यक्ति द्वारा — असली या नकली पहचान बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तस्वीर वाली महिला की वास्तविक पहचान ब्राज़ीलियन मॉडल ‘लारिसा’ के नाम से हुई है। जिसने एक विडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि तस्वीर में दिखाई गई महिला वही है।


