यूट्यूब पर वीडियो देखते समय सबसे बड़ी परेशानी है बार-बार आने वाले विज्ञापन। कई बार तो एपिसोड या फिल्म खत्म होने से ठीक पहले ऐड आ जाता है और पूरा मजा किरकिरा कर देता है। इस झुंझलाहट से बचने के लिए लोग यूट्यूब प्रीमियम का सहारा लेते हैं, लेकिन इसकी कीमत हर किसी के लिए आसान नहीं है। फिलहाल यूट्यूब प्रीमियम की कीमत 149 रुपये महीने है, जो सिर्फ एक डिवाइस पर लागू होती है।
अब आया सस्ता विकल्प – Premium Lite भारत में अब यूट्यूब ने Premium Lite Plan पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत 89 रुपये महीने रखी गई है। इस पैक के साथ यूज़र्स को बिना विज्ञापन वाले वीडियो देखने का मौका मिलेगा। यह फीचर मोबाइल, लैपटॉप और टीवी – सभी प्लेटफॉर्म्स पर चलेगा।
किन फीचर्स की कमी रहेगी?
हालांकि, इस प्लान में कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं नहीं होंगी। म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट्स में विज्ञापन दिखते रहेंगे।
यूट्यूब म्यूजिक ऐप इसमें शामिल नहीं है। बैकग्राउंड प्ले का ऑप्शन नहीं मिलेगा। यानी ऐप से बाहर निकलते ही वीडियो रुक जाएगा। ऑफलाइन डाउनलोड का विकल्प भी इस प्लान में उपलब्ध नहीं होगा।
अगर आप सिर्फ नॉर्मल वीडियो देखते हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल होता है या फिर टीवी पर वीडियो देखना ही आपकी प्राथमिकता है, तो यह प्लान आपके लिए किफायती सौदा साबित हो सकता है। यूट्यूब का Premium Lite प्लान एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।
विंडोज़ यूज़र्स भी वेबसाइट के जरिए इसका लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम के इस समय पूरी दुनिया में 12 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। ऐसे में उम्मीद है कि भारत में लॉन्च हुआ यह सस्ता प्लान और भी ज्यादा लोगों को यूट्यूब प्रीमियम से जोड़ सकता है।


