अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत के एक लोकप्रिय नेता थे। उनकी वाकपटुता और हाज़िरजवाबी का हर कोई कायल था। अटल जी के भाषणों को सुनने के लिए हर कोई बेताब रहता था क्योंकि वो जिस मज़ाकिया अंदाज में भाषणों को प्रस्तुत करते थे, उनका हर कोई दिवाना था। वाजपेयी जी के जीवनकाल के कई ऐसे किस्से हैं जो शेयर करने लायक हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जो लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
अटल जी ने शादी नहीं की थी ये तो आप सभी को पता होगा लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब भी सुनने लायक था। एक बार की बात है जब वाजपेयी जी से किसी पत्रकार ने पूछा कि अटल जी आप अब तक कुंवारे क्यों हैं? किसी बड़े नेता से यह सवाल करना थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन अटल जी ने जिस अंदाज में इसका जवाब दिया वो आज तक चर्चित है।
अटल जी ने कहा था, ‘मैं अविवाहित हूं…” फिर अपने अंदाज में विराम लेकर बोले, “लेकिन कुंवारा नहीं।” उनके इस जवाब पर कई लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया तो कई लोगों ने ठहाके लगाए थे। दरअसल, एक महिला पत्रकार उनके कुंवारे जीवन से काफी प्राभावित थी और उनके शादी न करने के फैसले को लेकर बेहद जिज्ञासु थी। किसी न किसी बहाने से वह बार-बार घुमा फिरा कर यही सवाल कर रही थी। आखिरकार उन्होंने सीधे सीधे ही पूछ लिया, “वाजपेयी जी आप अब तक कुंवारे क्यों हैं?”
अटल जी ने उत्तर दिया, “आदर्श पत्नी की खोज में।” महिला पत्रकार ने एक बार फिर उनसे पूछा, “क्या वह मिली नहीं।” वाजपेयी ने थोड़ा रुककर कहा, “मिली तो थी लेकिन उसे भी आदर्श पति की तलाश थी।” अटल जी की इस बात पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए थे।