देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मां बाप ने तंत्र मंत्र और अंधविश्वास के चलते 7 साल के मासूम को गंगा में डुबोकर मार डाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 लोग जिनमें 2 महिला और 1 पुरुष है, एक बच्चे को गंगा में डुबोकर रख रहे है। यह नजारा देख हरि की पैड़ी के पास मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं। पहले तो कोई कुछ समझ नहीं पाता, लेकिन धीरे-धीरे जब उन्हें तंत्र-मंत्र का मामला लगता है तो वह बच्चे को उससे छीन लेते हैं और पुलिस को सूचना देते हैं। बच्चे को डुबाने वाले यह लोग उसके मां–बाप और मौसी बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम अपनी जान गवां चुका था।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि बच्चा ब्लड कैंसर कि गंभीर बीमारी से पीड़ित था। दिल्ली के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन जब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तो परिवार के लोग आस्था वश हरिद्वार पहुंचे और बच्चे को गंगा स्नान कराने लगे। पुलिस का कहना है कि बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान मां, बाप और मौसी के तौर पर हुई है। ये लोग दिल्ली से बच्चे को लेकर आए थे. बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था। किसी बाबा ने इन लोगों से कहा था कि बच्चे को हरिद्वार में गंगा स्नान कराओ, ठीक हो जाएगा। बाबा के झांसे में आकर ये लोग हरि की पैड़ी पहुंचे और बच्चे को स्नान कराने लगे। जिस बच्चे को बचाने यह परिवार हरिद्वार पहुंचा था, अब उसी मासूम कि मौत की वजह बन गया है।