पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके तहत गुरुवार यानी 20 जून को उग्र भीड़ ने एक पर्यटक की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसने कूरान का अपमान किया था। जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, एक व्यक्ति 18 जून को मदीन के होटल में आया था और गुरुवार की शाम स्थानीय थाने को सूचना मिली कि होटल में रहने वाले एक व्यक्ति ने ईशनिंदा की है और अब रिक्शे में सामान लेकर कहीं जा रहा है।
इस सूचना पर एसएचओ जब मौके पर पहुंचे तब तक संदिग्ध को बड़ी संख्या में लोग घेर चुके थे। जैसे तैसे पुलिस ने भीड़ को समझाया और संदिग्ध को अपने साथ थाने ले आई। लेकिन “पुलिस के पीछे-पीछे गुस्साई भीड़ भी थाने पहुंच गई।इसके बाद भीड़ में शामिल लोगों ने पहले थाने पर पथराव किया और फिर दीवारें फांदकर अंदर घुस गए।
भीड़ ने थाने की इमारत और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। “इसके बाद लोग पुलिस स्टेशन में घुस गए और संदिग्ध व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को मद्यन अडा में घसीटकर ले गए, जहां उन्होंने उसे फांसी पर लटका दिया। लोगों ने पुलिस स्टेशन और पुलिस वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया, जबकि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी भाग गए।