हाल ही में टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा का अयोध्या के राम मंदिर पर एक बड़ा विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने सीधा राम मंदिर पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर अपवित्र है, हिंदू वहां पूजा करने के लिए ना जाएं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तारकेश्वर से टीएमसी विधायक रामेंदु के इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया है। हर तरफ उनके इस बयान की निंदा की जा रही है। इतना ही नहीं, बंगाल में बीजेपी के नेताओं ने रामेंदु पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूँ, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूँ।
अयोध्या धाम पर TMC विधायक रामेंदु सिन्हा ने दिया विवादित बयान, कहा – अपवित्र है राम मंदिर

हिमांशु बीते करीब 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. हिमालय विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन में स्नातक हिमांशु की रूचि हमेशा से मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों में रही है. उन्होंने 6 सालों के दौरान कई संस्थानों में बतौर एंकर-प्रोड्यूसर एवं कंटेट राइटर का काम किया. जिनमें ग्रीन टीवी इंडिया के साथ ही दि इंडियननेस, ग्रामीण न्यूज और जनता टीवी जैसे डिजिटल एवं सैटेलाइट चैनल शामिल रहे. मनोरंजन के अलावा हिमांशु ने लाइफस्टाइल, इतिहास, सामाजिक मुद्दों, हेल्थ, नारी और कृषि के क्षेत्र में भी काम किया है।
Leave a comment