रविवार को बिहार के कैमूर में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। इनमें भोजपुरी सिनेमा के उभरते हुए कलाकारों की जान चली गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बिहार के कैमूर जिले में ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मारे गए नौ लोगों में एक्ट्रेस आंचल तिवारी, एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव भी शामिल थे। इसके अलावा इस सड़क हादसे में भोजपुरी गायक छोटू पांडे की भी जान चली गई।
बता दें कि घटना रविवार शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई। मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान सोमवार सुबह की गई। मृतकों में भोजपुरी गायक विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे शामिल हैं।
अन्य मृतकों की पहचान आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे के रूप में हुई।
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो छोटू पांडे अपनी पूरी टीम के साथ उत्तर प्रदेश किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उनकी SUV भयंकर हादसे का शिकार हो गई। कार और बाइक की टक्कर के बाद कार एक ट्रक की चपेट में आ गई और मोटर साइकिल चालक समेत सभी कार सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के वक्त मौजूद लोगों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रही एक गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इसके बाद एसयूवी और बाइक दोनों दूसरे लेन में चले गए, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक सहित सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार है।
पुलिस द्वारा सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना भी दे दी। इस भयानक दुर्घटना के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।