आपको ‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म याद है? डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की वो फिल्म जिसमें भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमी मौत की जांच दिखाई गई थी। इसके बाद विवेक की ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में हिंदू कश्मीरियों का दर्द देखकर कर तो हर किसी की आंखे भर आई थी।
फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो बीते 1–2 सालों में फैक्ट्स बेस्ड फिल्में या कहें सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का चलन बढ़ गया है। ‘द रेलवे मेन’ में जहां भोपाल गैस त्रासदी को दिखाया गया तो वहीं ‘मिशन रानीगंज’ में भारत का एक महान रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया गया। ऐसे में एक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म दर्शकों को इतिहास के पन्नों में ले जाने को तैयार है। यह फिल्म है ‘द साबरमती रिपोर्ट’।
12th fail की सक्सेस के बाद विक्रांत मैसी एक और दमदार प्रोजेक्ट के साथ तैयार है। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में साबरमती ट्रेन पर हुए अटैक और उसमें जान गंवाने वाले 59 लोगों पर आधारित है। जिसे ‘गोधरा कांड’ नाम से भी जाना जाता है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टीजर में विक्रांत एक न्यूज एंकर के किरदार में दिख रहे हैं। 27 फरवरी 2002 के दिन विक्रांत उर्फ समर कुमार स्टूडियो में बैठे हैं। खबर के सामने आने पर विक्रांत को ये बुलेटिन लाइव करना हैं। एंकर की भूमिका निभा रहे विक्रांत हिंदी में साबरमती हादसे के बारे में बताते हैं। लेकिन खबर को पढ़ते–पढ़ते वो अचानक रुक जाते हैं और कहते हैं कि साबरमती एक्सप्रेस में हुआ हादसा कोई दुर्घटना नहीं थी। इसके बाद ट्रेन के जलने और अखबारों की कटिंग और लोगों की चीखती आवाजें सुनाई देती हैं। इस बीच विक्रांत मैसी के चेहरे पर गुस्सा नजर आता है। टीजर में विक्रांत के चेहरे के एक्सप्रेशन बहुत कुछ बयां कर जाते है।
आपको बताता चलूं कि साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के कारणों पर कई बार विवाद हो चुका है। 2006 में बनर्जी आयोग की एक रिपोर्ट में इसे एक दुर्घटना बताया गया। हालांकि, गुजरात उच्च न्यायालय ने उन निष्कर्षों को खारिज कर दिया। दो साल बाद नानावती-मेहता आयोग ने कहा था कि यह मुस्लिम भीड़ द्वारा पूर्व नियोजित आगजनी थी। एक ट्रायल कोर्ट ने इन निष्कर्षों के आधार पर 2011 में 31 लोगों को दोषी ठहराया था।
विक्रांत ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ’22 साल पहले गोधरा की जलती हुई ट्रेन में 59 लोगों की जान गई थी। उन सबको आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। साथ ही पेश कर रहा हूं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जो 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया हैं। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।