जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान किया जा सकता है। हाल ही में मिली कुछ खबरों की मानें तो 14-15 मार्च के आसपास आम चुनाव की घोषणा हो सकती है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार काम कर रहा है। अब चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकीं हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के अधिकारी आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों का दौरा भी कर रहे हैं। वहीं पार्टियां भी अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिशों में भी लगी हुई हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीति दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
14-15 मार्च को हो सकता है लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान

हिमांशु बीते करीब 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. हिमालय विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन में स्नातक हिमांशु की रूचि हमेशा से मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों में रही है. उन्होंने 6 सालों के दौरान कई संस्थानों में बतौर एंकर-प्रोड्यूसर एवं कंटेट राइटर का काम किया. जिनमें ग्रीन टीवी इंडिया के साथ ही दि इंडियननेस, ग्रामीण न्यूज और जनता टीवी जैसे डिजिटल एवं सैटेलाइट चैनल शामिल रहे. मनोरंजन के अलावा हिमांशु ने लाइफस्टाइल, इतिहास, सामाजिक मुद्दों, हेल्थ, नारी और कृषि के क्षेत्र में भी काम किया है।
Leave a comment