अभी हाल ही में 20-21 जुलाई झारखंड़ के धनबाद जिले में स्थित गुरु नानक कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “जी 20 : ए ग्लोबल प्लेटफॉर्म फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट” विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में नवीनता के लिए शोध एवं प्रोजेक्ट पर छात्र-छात्राएं व शिक्षक जोर दें। जिससे एक बेहतर राष्ट्र की कल्पना पूर्ण हो सके और देश वसुधैव कुटुंबकम की धारणा को सिद्ध कर सके। मुख्य वक्ता प्रो. एमके अग्रवाल लखनऊ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए जी20 जैसे शिखर सम्मेलन के प्रयास को सार्थक माना।
वहीं डॉ. मृत्युंजय मिश्रा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ. वीएस सुंदरम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उमाशंकर सिंह (सेवानिवृत्ति) इंडियन फॉरेस्ट सर्विस उत्तर प्रदेश सरकार समेत अन्य वक्ताओं ने G 20 की प्रासंगिकता और भारत की भूमिका पर जोर किया। प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि पहले दिन तीन व दूसरे दिन दो तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ, जिनमे देशभर से आए शोध छात्र एवं व्याख्याताओं ने 50 से अधिक शोध पत्रों को प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में श्री अनूप कुमार झा, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, पाटलिपुत्र पटना ने अपना शोध पत्र “फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स एंड डिजिटल ट्रेड: रोल ऑफ जी20 इन शेपिंग द फ्यूचर” प्रस्तुत करते हुए भारत के ट्रेडिंग एग्रीमेंट्स के संदर्भ में डिजिटल ट्रेड प्रोविजन पर प्रकाश डाला और जी20 की भूमिका को अहम ठहराया।
इस तकनीकी सत्र का संचालन प्रो. डॉ. वर्षा सिंह एवं प्रो. पुष्पा तिवारी ने किया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. पुष्पा कुमारी, डी एस डब्लू, बीबीएमकेयू ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु महाविद्यालय परिवार की विशेष सराहना की और इस तरह की गतिविधि को प्रोत्साहित किया।