लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में लगी सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीकों से जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर दिन देश के किसी ना किसी कोने में जनता को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। आज भी पीएम जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने उधमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दो बड़े ऐलान किए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे और पूर्ण राज्य का दर्जा भी बहाल किया जाएगा। जम्मू कश्मीर में खुलकर निवेश होगा और यहां विकास के नए आयाम भी स्थापित होंगे। पीएम मोदी के चुनाव का यह ऐलान इसलिए बेहद अहम है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल आर्टिकल 370 हटने के बाद से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल के अंदर-अंदर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल कनेक्टिविटी, 5 साल तक मुफ्त राशन, यात्रा-प्रवाह सब बदल चुका है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये हुए कि जम्मू-कश्मीर का मन भी बदला है। उन्होंने कहा की जम्मू-कश्मीर ने पहले इतने बुरे दिन देखे हैं कि अब यह सब विकास के लिए बहुत बड़ा लग रहा है। लेकिन मैं बहुत दूर की सोचता हूँ। अब तक जो कुछ भी हुआ है वो एक ट्रेलर है। वो समय दूर नहीं, जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे और जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा।
इसी के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस और INDI गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन को देश के लोगों की कोई परवाह नहीं है। इन सभी को लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में बेहद मजा आता है। इनके लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बनाते हैं और इतना ही नहीं, बल्कि उसका वीडियो बनाकर भी देश के लोगों को चिढ़ाते हैं। कानून किसी को भी कुछ खाने से नहीं रोक सकता है। लेकिन इन लोगों का इरादा कुछ और ही होता है। आज जब मैं यह सब बोल रहा हूं, तो उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे, लेकिन जब बात हद से पार हो जाती है, तो मुझे लगता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही तरीका बताऊं। यह सभी लोग ये जानबूझकर करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इस मैदान पर ही 10 साल पहले मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें। मैं सभी पुराने मुद्दों का समाधान निकालूंगा। जो हमने करके भी दिखाया। मोदी की गारंटी का मतलब पूरी करने की गारंटी। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा। जहां जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी तो वहीं जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को। अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान होना तय किया गया है। वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद सबसे आखिर में बारामूला सीट और लद्दाख की एक मात्र लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान किए जाएंगे।