कौन है सौरभ नेत्रावलकर जिन्होंने विश्व कप के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चटाई धूल, USA के इस खिलाड़ी का क्या है इंडियन कनेक्शन? USA के पाकिस्तान को हराने के बाद क्यों मना भारत में जश्न? 14 साल बाद आखिर सौरभ ने बाबर से लिया किस बात का बदला? सवाल बहुत सारे है और जवाब हम देंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से हराकर इस मेगा इवेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। USA की इस जीत में सबसे अहम भूमिका सौरभ नेत्रावलकर ने निभाई। मुंबई में जन्में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में नेत्रावलकर की बॉलिंग का कमाल देखने को मिला जिसमें पहले उन्होंने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो वहीं इसके बाद सुपर ओवर में जब पाक टीम को जीत हासिल करने के लिए 19 रनों की जरुरत थी तो उसमें उन्होंने सिर्फ 13 रन देकर अपनी टीम को 5 रनों इस मैच में जीत हासिल कराई। वहीं सौरभ ने पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम से 14 साल पुरानी हार का बदला भी पूरा किया। ये बदला इतना पुराना है जब सौरभ भारतीय अंडर 19 टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में खेले थे।
सौरभ नेत्रावलकर की बात की जाए तो उनका जन्म मुंबई में 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था। इसके बाद साल 2008-09 में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई जिसमें उस समय उनके साथ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी उसी टीम का हिस्सा थे। इसी वर्ल्ड कप में भारत का क्वार्टर फाइनल में सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ था, जिसका हिस्सा बाबर आजम भी थे। पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से मात दी थी। सौरव ने उस मैच में लगातार 5 ओवर डाले थे और 16 रन देकर एक विकेट भी लिया था लेकिन भारत को जीता नहीं पाए थे। अब 14 साल के बाद USA की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे सौरभ ने इस हार का बदला बाबर आजम से इस टी20 वर्ल्ड कप में पूरा किया है। इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में सौरभ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी थे।
सौरभ क्रिकेट खेलते रहे लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। मास्टर्स के लिए यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिलने के बाद वो अमेरिका पहुंचे। वहां भी उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा जिससे उनके लिए जल्द ही USA की टीम से खेलने के रास्ते भी खुल गए। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ ने अपना क्रिकेट ऐप भी बनाया। अभी सौरभ ओरेकल में प्रिंसपल मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ हैं। वो 9 टू 5 ऑफिस जाते हैं और ऑफिस से टाइम निकालकर वो अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस करते है।
सौरभ को साल 2019 में USA की टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जिसके बाद से अब तक उन्होंने अमेरिका के लिए 48 वनडे और 29 T20 मैच खेले हैं। सौरभ ने वनडे में जहां 73 विकेट हासिल किए तो वहीं T20 में उनके नाम कुल 29 विकेट दर्ज हैं। रिपोर्ट्स है कि सौरभ नेत्रावलकर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑफिस से छुट्टी ली है। World Cup का पहला राउंड 17 जून को खत्म होगा और सौरभ की छुट्टी भी 17 जून तक ही है। लेकिन अब उनकी टीम सुपर-8 में पहुंचने की दहलीज पर है। अगर ऐसे होता है तो सौरभ को अपनी छुट्टियां आगे बढ़वानी पड़ सकती है।