अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से ही दिल्ली के उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त 2024 यानी कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना झंड़ा फहराएंगी। जिस पर अपना फैसला सुनाते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी की जगह दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है।
बता दें कि दिल्ली में 15 अगस्त को छात्रसाल स्टेडियम में अब कैलाश गहलोत द्वारा झंड़ा फहराया जाएगा। जबकि दिल्ली सरकार चाहती थी कि आतिशी इस बार झंड़ा फहराएं। मगर एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की बात ना मानते हुए अपना फैसला सुनाया है।
ऐसे में अब उपराज्यपाल पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक व्यक्ति को पर्दे के पीछे झंड़ा फहराने का बहुत शौक है। जो चुनाव लड़कर जीतेगा वही झंड़ा फहराएगा और जिसको चुनाव लड़ने का शौक ही ना हो वो झंड़ा कैसे फहराएगा? एक आदमी है जो पर्दे के पीछे से बहुत बेताब है कि वह तिरंगा फहरा सके.
सौरभ भारद्वाज यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि हम उस व्यक्ति से कहना चाहते हैं कि आप चुनाव लड़िए और पहले विधायक बनकर दिखाइए, फिर मुख्यमंत्री बनिए और तब झंड़ा फहराइये। वरना तो लोग अपने घरों में भी झंड़ा फहरा सकते हैं। ऐसा करने वालों पर कोई रोक नहीं है। हमारा देश आजाद है मगर एक राज्य का झंड़ा फहराने के लिए आपको पहले चुनाव लड़ना पड़ेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग में मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को अपने विभाग में तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलकर आए हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार देश की आजादी के महोत्सव पर दिल्ली में झंड़ा आतिशी फहराएंगी।
जबकि उपराज्यपाल के फैसले के बाद दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन मौके पर भी तुच्छ राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब जेल में बंद महाठग सुकेश चिट्ठियां लिखता है तो तिहाड़ प्रशासन खुद वो चिट्ठी उपराज्यपाल को सौंपता है यहां तक कि उपराज्यपाल इसपर कार्यवाई भी करते हैं।
लेकिन जब स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली के सीएम ने चिट्ठी लिखी है तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी तक नहीं ली। जबकि एलजी को खुद डीजी ऑफिस फोन करके पूछना चाहिए था कि सीएम ने कोई चिट्ठी लिखा है ? लेकिन उन्हें इससे क्या लेना देना, देश से क्या लेना देना.. उनके प्रेमी सुकेश जैसे लोग ही हैं।