आज रामनगरी अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। आखिरकार वो क्षण आ ही गया, जिसका इंतजार ना जाने कितने ही वर्षों से भारतवासियों को रहा है और उस पल का साक्षी आज पूरा देश बना। जहां इस दिन के लिए अयोध्या समेत पूरे देश में बीते कई दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर विदेशों में रह रहे भारतीय प्रवासी भी काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं। जिसका एक उदाहरण 21 जनवरी को स्कॉटलैंड में देखने को मिला। श्री रामलला के स्वागत में स्कॉटलैंड भी राममयी हो गया। ग्लासगो हिंदू मंदिर और Gandhian Peace Society ने मिलकर राम राज्य का स्वागत किया। इस दौरान संपूर्ण भारतीय समाज के साथ अखंड़ राम पाठ का आयोजन भी किया गया। बता दें कि स्कॉटिश भारतीय प्रवासी और स्कॉटिश लोग भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से अति आनंदित हैं। इस कार्यक्रम में ईएमएसई के प्रोफेसर ध्रुव कुमार, पंड़ित अभिषेक जोशी, दीपक शास्त्री और बृज गांधी, एंड्रयू कृष्णलाल, वर्दा जयसवाल समेत संपूर्ण स्कॉटिश भारतीय समाज ने हिस्सा लिया।
ग्लासगो हिंदू मंदिर और Gandhian Peace Society ने मिलकर किया राम राज्य का स्वागत

हिमांशु बीते करीब 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. हिमालय विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन में स्नातक हिमांशु की रूचि हमेशा से मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों में रही है. उन्होंने 6 सालों के दौरान कई संस्थानों में बतौर एंकर-प्रोड्यूसर एवं कंटेट राइटर का काम किया. जिनमें ग्रीन टीवी इंडिया के साथ ही दि इंडियननेस, ग्रामीण न्यूज और जनता टीवी जैसे डिजिटल एवं सैटेलाइट चैनल शामिल रहे. मनोरंजन के अलावा हिमांशु ने लाइफस्टाइल, इतिहास, सामाजिक मुद्दों, हेल्थ, नारी और कृषि के क्षेत्र में भी काम किया है।
Leave a comment