आज का दिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। दरअसल, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए रिहाई दे दी है। जरूरी बात ये है कि केजरीवाल को सीबीआई के केस में भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत दे दी गई है, जबकि ईडी से जुड़े मामले में उन्हें पहले ही रिहाई दे दी गई थी। जिसके चलते अब अरविंद केजरीवाल जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को रिहाई कई शर्तों के आधार पर दी है। ये वहीं शर्तें हैं जो उन्हें ईडी के मामले में रिहाई देते हुए लगाई गईं थी।
ये शर्तें कुछ इस प्रकार हैं –
- रिहाई के बाद भी अरविंद केजरीवाल ना तो मुख्यमंत्री कार्यालय जा सकेंगे और ना ही सचिवालय में उनकी एंट्री होगी।
- वो बतौर मुख्यमंत्री किसी भी सरकारी फाइल पर तब तक दस्तख्त नहीं कर सकेंगे जब तो ऐसा करना बेहद जरूरी ना हो।
- वो अपने ट्रायल को लेकर कहीं पर भी सार्वजनिक टिप्पणी या बयान जारी नहीं कर सकेंगे।
- केस के किसी भी गवाह से वो किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे।
- मामले से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल तक केजरीवाल अपनी पहुंच नहीं रखेंगे।
- बुलाए जाने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में भी पूरा सहयोग करेंगे।
आपको बता दें कि कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार प्रसार करने के लिए बशर्ते 10 मई को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई थी। हालांकि 2 जून को अरविंद केजरीवाल ने फिर से खुद को सरेंडर कर दिया था। अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामलों में ईडी और सीबीआई दोनों की ओर से जांच की जा रही है। जहां ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ही अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। तो वहीं सीबीआई से जुड़े केस के चलते उन्हें अभी तक जेल में बंद रखा गया था। जिसमें भी आज दिल्ली के सीएम को जमानत मिल गई है और जेल से बाहर आने का उनका रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है।
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी उन्हें जेल से बाहर आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, कोर्ट का लिखित ऑर्डर पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में भेजा जाएगा। जहां बेल बॉन्ड भरना होगा और इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट रिलीज ऑर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगी। जैसे ही रिलीज ऑर्डर प्रशासन के पास पहुंचेगा उसके बाद ही केजरीवाल जेल से बाहर आ सकेंगे।