हाल ही में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज स्थित धूमनगंज में कांग्रेस नेता रावेंद्र प्रकाश उर्फ रवि पासी ने एक किसान की पुश्तैनी जमीन पर अपने गुर्गों के साथ कब्जा कर लिया है। बता दें कि रावेंद्र प्रकाश पर पहले से ही 12 मुकदमें दर्ज हैं, साथ ही उसे प्रयागराज में हिस्ट्री शीटर और भूमाफिया के तौर पर भी जाना जाता है। रावेंद्र अबुबकरपुर 106/76 थाना धूमनगंज का निवासी है, किसान की मानें तो रावेंद्र ने बंदूक की नोक पर पहले किसान महेश यादव की जमीन पर पहले कब्जा किया और फिर जमीन में दखलअंदाजी देने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी।
हालांकि इस मामले में रवि पासी ने चायल विधायक पूजा पाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2010-11 में उन्होंने उमरपुर नींवा में अपनी पत्नी रीता के नाम से लगभग एक बीघा जमीन पर रजिस्ट्री कराई थी। जिसपर चायल विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल, पवन कुमार, गुड्डू यादव और विमल पंडित ने कई बंदूकधारियों जमीन कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, रवि पासी ने ये तक कहा कि उन्होंने इस मामले की जानकारी धूमनगंज पुलिस को दी थी। लेकिन शिकायत पर पहुंचे दरोगा ने दोनों पक्षों से नाप कराने की बात कही और वहां से चले गए। फिलहाल पूजा ने रावेंद्र द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है।
वहीं जिस किसान की जमीन पर रावेंद्र पासी ने कब्जा किया है उस किसान का कहना है कि एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में गूंडागर्दी खत्म होने का दावा करती है। तो वहीं दूसरी तरफ हिस्ट्री शीटर यूं सरेआम किसानों की जमीन पर अपना कब्जा कर रहे हैं। फिलहाल किसान ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने समेत कई मांगे सरकार के सामने रखी हैं। जिनमें भूमाफिया द्वारा गैर कानूनी ढंग से किए गए सभी अवैध निर्माणों को तोड़े जाने और अवैध निर्माण करने वाले व जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले भूमाफिया के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।