दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में बीते दिन एक बड़ी घटना हुई। जिसके वायरल हुए वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। दरअसल, इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज़ पढ़ने के दौरान मुस्लिम समुदाय और पुलिस के बीच विवाद हो गया। इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक पुलिस कर्मी सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे लोगों को लात मारकर वहां से जाने के लिए कह रहा है।
मामले को लेकर बवाल तब शुरू हुआ जब पुलिसकर्मी ने सड़क पर बैठे नमाज़ियों को लात मारकर हटाने की कोशिश की। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह नमाजियों से दुर्व्यवहार पर समुदाय के दूसरे लोग काफी नाराज होते हैं और पुलिस वाले से बहस करने लगते हैं। इस दौरान धक्का-मुक्की के हालात भी बनते नजर आते हैं। जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।
एक खबर की मानें तो बीते दिन जुमे की नमाज़ के चलते इलाके की मस्ज़िद में भीड़ ज़्यादा हो गई थी। जिसकी वजह से कुछ लोग व्यस्त सड़क पर ही नमाज़ पढ़ने बैठ गए। इस बीच सड़क खाली कराने के लिए पुलिस वहां पहुंची और लोगों को उठाने का आदेश देने लगी। लेकिन एक पुलिस कर्मी ने आक्रोशित होकर वहां नमाज़ पढ़ रहे व्यक्ति को लात घूंसे मारना शुरू दिया जिसपर तगड़ा बवाल छिड़ गया।
इतनी ही नहीं, वीडियो में दिख रहा है कि जब पुलिस की हरकत को देखते हुए लोग पुलिस के इस एक्शन का विरोध करने लगे तो वो और चिल्लाने लगा। इस पूरे मामले को लेकर DCP नार्थ मनोज मीणा ने बताया कि, इंद्रलोक में हुई घटना की वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जरूरी कार्रवाई भी की गई है।
वहीं सोशल मीडिया पर भी घटना को लेकर सभी लोगों की अलग अलग राय देखने को मिल रही है। कुछ का कहना है कि नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद है, तो फिर सड़क घेरने का क्या मतलब। वहीं कुछ लोग के मुताबिक सड़क खाली कराने का पुलिस का ये तरीका पूरी तरह गलत है। और इसके लिए उसे सबक मिलना चाहिए। हालांकि इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।