उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की जनसत्ता सोसाइटी में रहने वाली एक महिला अपनी 17 साल की नाबालिग होममेड के साथ मारपीट करती थी। जिसके बारे में अब जाकर खुलासा हुआ है। बता दें कि नाबालिग बच्ची के साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न के बारे में सोसइटी में ही रहने वाले कुछ लोगों ने ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ एनजीओ की टीम को जानकारी दी। जिसके बाद से एनजीओ ने इसपर एक्शन लेते हुए बच्ची को रेस्क्यू कराया।
एनजीओ की मदद से रेस्क्यू की गई नाबालिग को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि बच्ची की हालत बहुत खराब है, जिसके चलते फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। वहीं ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ एनजीओ की ओर से महिला के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इस FIR में कहा गया है कि हमारे एनजीओ ऑफिस में किसी ने फोन कर इस बात की जानकारी दी थी कि एक लड़की को उसकी मालकिन द्वारा जनसत्ता अपार्टमेंट में बुरी तरह से मारा गया है, वहीं उसकी इतनी पिटाई की गई है कि लड़की की हालत बेहद खराब है। इतना ही नहीं, जिस लड़की के साथ मारपीट की गई, वो घरेलू बाल मजदूरी का शिकार है। बच्ची की उम्र भी केवल 17 साल बताई गई। जो कि बीते करीब 1 साल से आरोपी महिला के घर में सुबह 6 बजे से लेकर रात के 2 बजे तक काम करती है।
इस बात की जानकारी मिलते ही हमारी टीम बच्ची को रेस्क्यू कराने के लिए लोकेशन पर पहुंची, तो हमने बच्ची को खराब हालत में पाया। जब लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी मालकिन रीना शर्मा ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की है। उसने बताया कि वो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और उसकी मालिकन का नाम रीना शर्मा है। जो उसे कई बार डंडे और हाथों से बुरी तरह पीटती है।
इसी कड़ी में 24 मार्च की रात भी रीना शर्मा ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा, जिसके चलते वो लड़की भागकर सोसइटी की सीढ़ी के नीचे जा छिपी। तभी आस-पास सोसाइटी के लोगों ने एनजीओ में बच्ची की हालत के बारे में जानकारी दी। फिलहाल एनजीओ ने पुलिस से इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।