भारत में इस वर्ष हो रहे लोकसभा चुनावों को लेकर सिर्फ भारतवासी ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग उत्साहित हैं। वहीं साल 2024 सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई और देशों के लिए भी चुनावी वर्ष है। जहां एक ओर भारत में इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। तो वहीं दूसरी ओर देश के बाहर भी बिहारी लोग भारत का नाम रोशन करते नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, बिहार में जन्में ध्रुव कुमार को हाल ही में स्कॉटलैंड में ग्लास्गो सिटी से पार्लियामेंट्री उम्मीदवार बनाया गया है। यहां के प्रमुख राजनीतिक दल अल्बा पार्टी ने उन्हें उम्मीदवारी दी है। जिसके बाद से स्कॉटलैंड में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बिहार का नाम भी रोशन हो गया है।
कौन हैं ध्रुव कुमार
बिहार के मोतिहारी जिले के एक छोटे से गांव चौड़ादानो में जन्में ध्रुव कुमार ने अपनी शुरूआती शिक्षा स्थानीय विद्यालय नवोदय से ही हासिल की। 10वीं के बाद साल 2003 में वह 12वीं की पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा चले गए। फिर 2005 में उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस मोड के लिए अपना नामांकन कराया। वर्ष 2006 में वह स्कॉटलैंड आए और फिर यहीं पर बसने का फैसला लिया।
बात करें स्कॉटलैंड में उनके कार्यों की, तो आज के समय में वह सिटी ऑफ़ ग्लास्गो कॉलेज के मरीन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बतौर एचओडी कार्यरत हैं। जहां बीते 8 सालों से वह शैक्षणिक कार्यों से जुड़कर काम कर रहे हैं तो वहीं इससे पहले 5 सालों तक उन्होंने कई अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम किया था।
फिलहाल वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। जिनमें ब्रिटिश गांधी फाउंडेशन, स्कॉटिश गंगा चैप्टर – नमामि गंगे के अलावा भारत और ब्रिटेन की नदियों पर चलने वाले शोध कार्यक्रम शामिल हैं। ध्रुव कुमार ब्रिटिश गांधी फाउंडेशन में प्रेसिडेंट हैं जबकि बतौर हेड कन्वीनर वह स्कॉटिश गंगा चैप्टर – नमामि गंगे से जुड़े हुए हैं।
ध्रुव कुमार कई वर्षों से स्कॉटलैंड में रह रहे हैं। ऐसे में उन्हें शहर के लगभग सभी भौगोलिक और स्थानीय मुद्दों के बारे में जानकारी है। उनके अनुसार, वह स्कॉटलैंड के विकास में छिपी ग्लास्गो सिटी की भूमिका को भी बेहतर ढ़ंग से समझते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव में उनकी पार्टी और उनका मुख्य एजेंडा ना केवल स्कॉटलैंड की आजादी और आवासीय समस्याओं का निदान करना है बल्कि वह क्लाइमेट चेंज की समस्याओं को देखते हुए क्लाइमेट सेंट्रिक सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में भी काम करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि इस वर्ष 5 नवंबर को पार्लियामेंट्री सीट के लिए चुनाव होने वाला है। जिसके चलते ध्रुव कुमार को अल्बा पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। ऐसे में वह दिन के समय यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के बाद शाम के समय चुनावी कैंपेन में पूरे जोश के साथ नज़र आ रहे हैं।