इस साल भी एक बार फिर पोल्ट्री किसानों के लिए बर्ड फ्लू मुसीबत बनकर आया है। ऐसे में जहां 15 दिन पहले ही 10 हजार मुर्गियों को मौत के घाट उतारा गया था, तो वहीं अब ओडिशा में 10 से ज्यादा मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। जिसके चलते ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पोल्ट्री फार्म के 5 कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन किया गया है।
आपको बता दें कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पोल्ट्री फार्मों में एवियन फ्लू से पीड़ित मुर्गियों की पुष्टि ओडिशा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को की गई है। रिपोर्ट की मानें तो यहां कम से कम 10 मुर्गियां बर्ड फ्लू से प्रभावित हुई हैं। जबकि इलाके में 1 लाख से ज्यादा मुर्गियों और अन्य पक्षियों में इस बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिश ब्लॉक के तत अंदरा और बलिया ग्राम पंचायतों में अभी तक 10 मुर्गियों के मरने की खबर मिली थी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए तुरंत जांच के लिए यहां की बाकी मुर्गियों के नमूने लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट में एवियन यानी कि बर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई।
पीटीआई के रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को 5 पोल्ट्री फार्म के मालिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। फिलहाल पोल्ट्री फार्म के मालिकों के टेस्ट सैंपल्स को जांच के लिए भुवनेश्वर में क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (RMSS) में भेजा गया है। वहीं सतर्कता बरतते हुए इन 5 फार्म मालिकों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
आपको यहां ये भी बता दें कि, बर्ड फ्लू की खबर मिलने के बाद इसे फैलने से रोकने के लिए मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया जारी है। केंद्रपाड़ा के अतिरिक्त जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मृत्युंजय मोहंती के मुताबिक, जिले में पहले ही 10 हजार मुर्गियों की जान ली जा चुकी है। बावजूद इसके अभी भी मुर्गियों को मारने का सिलसिला जारी है। वहीं आम लोगों से भी मुर्गियों को ना खरीदने की अपील की जा रही है।