अयोध्या के बाद अब कन्नौज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। कन्नौज में एक नाबालिग बच्ची के साथ समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह ने बलात्कार करने का प्रयास किया, आरोपी नेता को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरी ओर पार्टी ने आरोपित से किनारा करते हुए पार्टी की छवि खराब ना करने की बात कही है।
बता दें कि इस घटना के बाद सोमवार को कन्नौज जिलाध्यक्ष ने लेटर जारी कर कहा कि नाबालिग से बलात्कार का आरोपी नबाव सिंह समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य नहीं है। इतना ही नहीं, घटना के बाद पार्टी ने नवाब सिंह पर ही पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है। जबकि विपक्ष का कहना है कि नवाब सिंह कन्नौज से सांसद डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहा है। लेकिन घटना के बाद पार्टी ने अपना बचाव करते हुए उससे किनारा कर लिया है।
बात करें जिलाध्यक्ष कलीम खान द्वारा जारी किए गए लेटर की, तो उन्होंने इसमें पार्टी की तरफ से लिखा है कि पिछले 5 सालों से नवाब सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके द्वारा किए गए आरोप का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। विपक्षी दल जानबूझकर आरोपी का नाम समाजवादी पार्टी के साथ जोड़कर पार्टी की धवि खराब करने की साजिश रच रहा है। ऐसे में मैं कहना है कि आरोपी नवाब सिंह यादव का नाम किसी भी तरह से पार्टी के साथ ना जोड़ा जाए।
पीड़ित नाबालिग के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी
वहीं कन्नौज की घटना पर अपना पल्ला झाड़ते हुए समाजवादी पार्टी की नेता और प्रवक्ता जूही सिंह ने पीड़िता के लिए आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नवाब सिंह पार्टी का पुराना नेता है। ऐसे में मामले में जरूरी हो तो नार्को टेस्ट भी कराया जाना चाहिए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और अगर कहीं भी पीड़िता के साथ अन्याय किया जा रहा है तो सपा उसके साथ खड़ी है। नाबालिग को न्याय दिलाएगी।