सोशल मीडिया मीम्स किस तरह किसी को स्टार तो किसी को हास्यास्पद बना देते हैं। लेकिन कभी कभी कुछ मामले इतने गंभीर हो जाते हैं कि लोग खुदकी ही जान ले लेते हैं। दरअसल, आज से करीब 3 साल पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ। जिसमें एक शख्स गाना गाते हुए बादाम बेचता नजर आ रहा है। बादाम बेचने का उसका ये तरीका काफी अलग था। लेकिन उसका मकसद केवल अपना घर चलाने के लिए लोगों को बादाम बेचना था। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसका ये गाना सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़ ला देगा और उसे रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बना देगा।
खैर ये कहानी सुनकर सभी को अच्छी लगी। क्योंकि सोशल मीडिया किसी के तो काम आया। लेकिन अब नजर डालते हैं दूसरी कहानी पर.. जहां जोधपुर के लोहावट में एक बुजुर्ग का कुछ युवकों ने वीडियो बनाया जिसमें वो ‘भंगार लेनो है.. कहता नजर आ रहा है। दरअसल, ये वीडियो कुछ महीनों पहले का है, जब एक जापानी पर्यटक मगुनी यहां आई थी तो उन्होंने बुजुर्ग को ठेला खींचते हुए देखा.. ऐसे में जापानी टूरिस्ट ने उनसे मदद के लिए पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि ‘भंगार लेनो है थारे?’ और बस उनकी इस बात का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बनाना शुरू कर दिए। यहां तक कि बुजुर्ग को भंगार बाबा के नाम से भी पुकारा जाने लगा और आखिर में खुदपर बने मीम्स से परेशान होकर बाबा ने रविवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खबर की मानें तो बुजुर्ग लोगों की मौजूदगी में ही पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा रहा था, मगर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने या रोकने की बजाय खड़े होकर तमाशा देखना ज्यादा जरूरी समझा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले भी कुछ युवक उन्हें भंगार कहकर चिढ़ा रहे थे। लोगों ने बताया कि बुजुर्ग ने अपनी आखिरी शब्दों में कहा कि अब आगे कुछ मजाक नहीं बनेगा। और बस इतना कहकर रस्सी के सहारे पेड़ से लटककर फांसी लगा ली।
हालांकि ये दोनों ही कहानियां भले ही एक-दूसरे से बहुत अलग हों लेकिन दोनों में एक समानता है सोशल मीडिया.. सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग आज कल कुछ भी करने लगे हैं। आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे ना जाने कितने ही वीडियोज का भरमार होता है, जिन्हें बिना लोगों की परमिशन लिए, उनसे पूछे बगैर बनाकर वायरल कर दिया जाता है।
सवाल यही है कि मीम्स में जो लोग वायरल हो जाते हैं, क्या वो खुद वायरल होना चाहते हैं? ये पूछना किसकी जिम्मेदारी है? जिस बुजुर्ग ने मीम्स से आहत होकर आत्महत्या की.. उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है ? ये ना केवल समझने वाली बात है बल्कि इस पर विचार बेहद जरूरी है। कि आखिर मीम्स और रील्स की दुनिया में हम कितने इनह्यूमन होते जा रहे हैं, लोगों की असल भावनाओं से ज्यादा जरूरी सोशल मीडिया पर मिलने वाले लाइक्स हो गए हैं। लेकिन क्यों.. इसपर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।