मई का महीना लगभग खत्म होने को आया है और अब उत्तरभारत में गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जहां दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में अगले एक हफ्ते के लिए मौसम विभाग की ओर से लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है।
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से किए गए ट्विट के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों जैसे टोंक, चूरू, सीकर, बूंदी, बारां और कोटा में हल्की बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। राजस्थान के साथ ही बिहार में भी मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। खबर की मानें तो जहां बिहार के कुछ इलाकों में वज्रपात की आशंका जाहिर की गई है तो वहीं दूसरी ओर तापमान में गिरावट के आसार भी नजर आ रहे हैं।
जरूरी बात ये है कि 25 मई से मध्यप्रदेश व आस-पास के राज्यों में नौतपा शुरू हो रहा है। वहीं नौतपा से पहले ही गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि 25 मई के बाद से भीषण गर्मी और लू की चपेट में लोगों का क्या हाल होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज कुछ अलग हो सकता है। जहां कई जिलों में इस दौरान हल्की बारिश होगी तो वहीं कई जिलों में लू के चलते लोग परेशान रहेंगे। इतना ही नहीं लू और बारिश की वजह से रात में बेचैन करने वाली उमस भी हो सकती है।
बात करें झारखंड़ की तो, यहां मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। बुधवार यानी कि 22 मई को राज्य के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा में विभाग की ओर से वज्रपात और बारिश की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में इस समय लोग झुलसाने वाली गर्मी का सामना कर रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में तो इस गर्मी के और ज्यादा बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। जहां कई शहरों में इस समय पारा 44-47 डिग्री के बीच बना हुआ है तो वहीं अभी कुछ और दिनों तक इसमें कोई कमी आने की संभावना नहीं है। जबकि मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 5 दिनों के लिए उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान रहा। जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 332 औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ शादीपुर दिल्ली का सबसे प्रदूषित हवा वाला इलाका रहा।