उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय धान की फसल लगभग पककर तैयार होने वाली है। ऐसे में ज्यादातर किसान सितंबर के आखिर और अक्टूबर की शुरूआत में धान की कटाई का काम शुरू कर देते हैं। वहीं इस बात को ध्यान में रखकर सरकार की ओर से भी धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी जाती है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में धान की खरीदी के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि राज्य में धान की सरकारी खरीददारी 1 अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी। ऐसे में जो किसान अपनी फसल को सरकारी रेट पर बेचना चाहते हैं उन्हें इसके लिए सबसे पहले खाद्य विभाग के पोर्टल (fcs.up.gov.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
किसानों को सीधे बैंक खातों में भेजा जाएगा पैसा
फसल खरीदी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरकार की ओर से धान बेचने वाले किसानों को खरीदी के बाद पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में ही भेजा जाएगा। लेकिन अगर किसी किसान भाई का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं, तो उसके अकाउंट में पैसे नहीं जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि किसान पहले ही अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करा लें। बात करें धान के एमएसपी की, तो इस बार केंद्र सरकार की ओर से कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का MSP 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को सरकार की ओर से कई विकल्प दिए गए हैं। जिसमें किसान चाहें तो अपने घर के पास किसी भी जन सुविधा केंद्र या फिर गांव में मौजूद साइबर कैफे पर जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा सकते हैं। वहीं घर बैठे अपने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके अलावा अगर आप पहले से ही चालू खरीफ सीजन में एमएसपी पर धान बेचने के इच्छुक हैं। तो ऐसे में आपको केवल नवीनीकरण कराना होगा, जो विभाग के पोर्टल के अलावा किसान मोबाइल ऐप ”यूपी किसान मित्र” के माध्यम से भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सरकार की ओर से पंजीकरण और नवीनीकरण के अलावा धान खरीद की प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए एक किसान टोल फ्री नंबर 18001800150 भी उपलब्ध कराया गया है। जिसपर कॉल कर आप अपने खाद्य विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.