केंद्र सरकार की मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना के तहत एक बड़ा बदलाव किया गया है। जिसका सीधा फायदा बड़े बुजुर्गों को मिलने वाला है। दरअसल, केंद्र सरकार ने अब इस योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को भी शामिल करने का ऐलान कर दिया है। सरकार के इस फैसले को बुजुर्गों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। ये तो हम सभी जानते हैं कि उम्र के आखिरी पड़ाव में बड़े बुजुर्ग ज्यादातर बीमार रहने लगते हैं और इस दौरान होने वाली बीमारियों का खर्च काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा की गई इस घोषणा ने बड़े बुजुर्गों को काफी राहत दी है।
अब बात करते हैं कि आखिर सरकार की इस योजना के तहत किसको क्या लाभ मिलेंगे और क्या नए बदलाव इसमें किए गए हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 साल से ऊपर के लोगों का भी मुफ्त इलाज कराया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत 6 करोड़ सीनियर सीटिजंस को अब 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। इसी के साथ उनको प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा ऐसे परिवार जो पहले से ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं। उनके परिवार में अगर कोई व्यक्ति 70 साल से ज्याद उम्र का है तो इसके लिए सरकार की ओर से उनको 5 लाख रूपये सालाना का अतिरिक्त टॉप-अप दिया जाएगा। जिसे शेयर्ड हेल्थ कवर कहा गया है।
वहीं ऐसे परिवार जो इस योजना के दायरे में नहीं है, लेकिन उनके घर में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मौजूद हैं, तो उनके लिए भी सरकार की ओर से इस योजना में 5 लाख रूपये के शेयर्ड कवर का ऐलान किया गया है। जबकि अगर कोई दंपत्ति 70 साल से ज्यादा उम्र की इस कैटेगरी में आता है, तो योजना के तहत दोनों को ही 5 लाख रूपये तक का एक ही बीमा कवर दिया जाएगा। वहीं खास बात ये है कि सरकार के इस नए फैसले का लाभ अपर और मीडिल क्लास दोनों तरह के लोग ले सकेंगे।
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ कोई भी बुजुर्ग ले सकता है, इसका उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। चाहें बुजुर्ग गरीब हो या वो आर्थिक रूप से मजबूत हो तब भी इस योजना का लाभ उसे दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल बुजुर्ग की उम्र 70 साल से ऊपर होनी चाहिए, तभी वो योजना का फायदा लेने का पात्र माना जाएगा।
जाहिर है कि केंद्र सरकार की इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के पात्र वरिष्ण नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक नया कार्ड जारी किया जाएगा। जिसे दिखाकर वो मुफ्त इलाज का फायदा ले सकेंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2017 में नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया था। जिसके तहत देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्चे को भी रिफंड कर दिया जाता है। वहीं अब तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा लग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं। खास बात ये है कि इस योजना में ना केवल इलाज बल्कि मेडिकल टेस्ट से लेकर ऑपरेशन, दवाइयों का खर्च, और यहां तक कि ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी शामिल किया गया है।