एक ओर जहां गर्मी का प्रकोप हर दिन तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं मई का महीना भी आधा बीत चुका है। इस बीच मॉनसून का इंतजार ना केवल देश के किसान बल्कि शहरी लोग भी करने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर में हर दिन बढ़ते तापमान ने लोगों के लिए दिन के समय घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हाल ही में इस साल के मॉनसून का अपडेट भी जारी कर दिया है।
आईएमडी के अनुसार, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के केरल में 31 मई तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इसमें चार दिनों के आगे या पीछे होने की संभावना बनी रहती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो, इस साल केरल में मॉनसून की शुरूआत 27 मई और 4 जून के बीच हो सकती है। वहीं आमतौर पर भी केरल में मॉनसून आने की सामान्य तारीख 1 जून से 4 जून के बीच रहती है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि इस बार भी मॉनसून केरल में अपने समय पर ही दस्तक देगा। 27 मई से 4 जून के बीच का पूर्वानुमान जल्दी नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 19 मई तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पहुंचने की उम्मीद जाहिर की थी। जो कि सामान्य तारीख से करीब 3 दिन पहले है। जहां हर साल अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मॉनसून 22 मई तक पहुंचता है तो वहीं इस बार इसके 19 मई तक पहुंचने की आशंका है। इससे आगे बढ़ते हुए ही 27 मई से 4 जून के बीच में केरल पहुंच सकता है। हालांकि इसके आगे मॉनसून किस तारीख तक और किन किन राज्यों में अपनी दस्तक देगा, इसको लेकर आईएमडी की ओर से कोई और अपडेट जारी नहीं किया गया है।
हालांकि जानकारी के लिए आपको बता दें कि आमतौर पर केरल के बाद मॉनसून महाराष्ट्र की ओर रूख करता है। जहां इसके पहुंचने की सामान्य तारीख 10 जून है। इसके बाद 15 जून तक ये गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में अपनी दस्तक देता है। जबकि 20 जून तक आमतौर पर मॉनसून गुजरात के आंतरिक इलाकों के साथ ही उत्तरप्रदेश में अपना कब्जा करता है।
जाहिर है कि मॉनसून की गतिविधियों पर फिलहाल आईएमडी ने अपनी नज़रे बनाई हुई हैं। बात करें पिछले साल की तो, 2023 में आईएमडी ने जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीज़न के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया था। वहीं आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले साल आठ जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में तीन जून को और 2020 में एक जून को और 2019 में 8 जून को मॉनसून की शुरुआत हुई थी। हालांकि इस साल इसके जल्दी दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है।