पूनम पांडे के कथित निधन की खबर ने 2 फरवरी की सुबह-सुबह हर किसी को शॉक कर दिया। लेकिन पूनम जिंदा है। जी हां पूनम जिंदा है और बिल्कुल हेल्दी और फिट भी है। तो ये सब क्या था? क्या यह कोई cheap Publicity Stunt था? आइए आपको बताते है…
दरअसल कल सुबह पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही उनकी कथित मौत की खबर शेयर की गई, जिसके बाद हर तरफ जैसे तूफान सा मच गया। इस पोस्ट में बताया गया कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह से हो गया और इस वक्त उनके अपने, उनका परिवार सदमे में हैं।
Instagram Post Embed
सदमा तो हर किसी को लगा क्योंकि दो दिन पहले तक पब्लिक इवेंट में ग्लैमरस और हेल्दी दिख रहीं पूनम को अचानक सर्वाइकल कैंसर ने कैसे निगल लिया, इसे लेकर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा था। सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज़ और पब्लिक उनके लिए दुख जताते दिखे वहीं काफी लोगों ने इसे फेक और पूनम का अगला स्टंट भी बताया।
सच बात तो ये है कि पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर जान बूझकर एक खास मकसद से फैलाई है। और ये मकसद था सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, इस पर बात करने के लिए… अब पूनम ने कुछ वीडियो शेयर करके भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो जिंदा है और बिल्कुल ठीक हैं। आइए सुनते है पूनम को…
इंस्टाग्राम वीडियो embed
उनके इन वीडियो से ये साफ है कि उनके निधन की खबर सर्वाइकल कैंसर awareness के लिए सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था। इस बारे में कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उनकी इस हरकत से लोगों ने इस बीमारी के बारे में बात करनी शुरू की। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो पूनम की इस हरकत से बेहद नाराज़ है। और उनका मानना है कि पूनम के इस नकली PR stunt ने इस गंभीर बीमारी का मजाक बना दिया है।
आपको क्या लगता है? पूनम का ये PR stunt सही था या गलत? और किसी बीमारी के बारे में इस तरह से जागरूकता फैलाना कितना सही है? हमें कॉमेंट कर जरुर बताएं।
सर्वाइकल कैंसर? आखिर क्या है ये बीमारी? और क्यों होता हैं ये कैंसर?
महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर सर्वाइकल कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर का बचाव और इलाज दोनों हो सकते हैं। नंबर्स बताते हैं, 2019 में भारत में 45,000 से ज्यादा महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई थी।
तो चलिए आज आपको बताते हैं इस बीमारी के कारणों के बारे में, यह एक यौन संचारित वायरस है, HPV से संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से यह तेजी से फैलता है। साथ ही जो महिलाएं एक से ज्यादा पार्टनर के साथ यौन संबंध बना चुकी हैं या जो कम उम्र में यौन संबंध बना चुकी है, उनमें सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
जो महिलाएं तीन या तीन से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुकी हैं, उनमें इस कैंसर का जोखिम ज्यादा होता है। ज्यादा समय तक गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल करने से भी कैंसर के जोखिम को बढ़ावा मिलता है। वहीं धूम्रपान करना या ज्यादा समय तक तनाव ग्रस्त रहना भी इसका एक बड़ा कारण हैं।