क्या आप भी नौकरी पाने का कोई मंत्र ढूंढ रहे हैं या नौकरी पाने के 10 अचूक उपाय अपनाकर परेशान हो चुके हैं? या फिर आप अपनी मेहनत और लगन के बलबूते एक अच्छे अवसर की तलाश कर रहे हैं? अगर आप पहली 2 श्रेणी में आते हैं तो शायद ये आर्टिकल आपकी कुछ मदद ना कर सके। लेकिन अगर आप अपनी वर्किंग स्किल्स की बदौलत अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें यह आपकी जरूर मदद करेगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बढ़ते कंपटीशन के इस दौर में हमें खुद को दूसरों से अलग करना बेहद जरूरी है। वक्त वक्त पर हमें अपनी वर्किंग स्किल्स को भी अपडेट करने की जरूरत है। जिससे हम आज के इस दौर में अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल रहें। हमें हर समय इस बात से अपडेट रहना चाहिए कि नौकरी कहां मिलती है और अप्लाई करने का सही तरीका क्या है। अगर आप अपने करियर की शुरूआत अच्छी नौकरी से करना चाहते हैं और अच्छी आय कमाना चाहते हैं तो आपको करियर बनाने के लिए तैयारी भी उसी ढ़ंग से करनी होगी।
- लक्ष्य चुनें : एक अच्छी नौकरी आपको तभी अच्छी लगेगी जब आप उसको करते वक्त बोरियत महसूस ना करें। इसके लिए आपको सबसे पहले खुद को जानना होगा की आप किस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं? खुद से सवाल करना होगा कि ऐसा कौन सा काम है जो आप करना चाहते हैं? इन सवालों के जवाब पाने के बाद आपके पास एक लक्ष्य होगा जिसपर आपको काम करना है।
- इंटरनेट को बनाएँ अपना पोस्टमैन : आज की डिजिटल दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ facebook और इंस्टाग्राम पर फोटोज अपलोड करने के लिए ना करें बल्कि इसे अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करे। Linkedin, indeed, naukri.com, Shine.com, Monster आदि देश के टॉप जॉब पोर्टल हैं जहां आपको नौकरी मिल सकती है। इन पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और समय-समय पर चेक करते रहें।
- अपनी फील्ड के स्पेशलिस्ट बने: आज के मॉडर्न समय में मल्टी टैलेंटेड होना या कहें बहुत सारी चीज़ों की जानकारी होना बेहद जरूरी है लेकिन किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन लाना भी उतना ही जरूरी है ताकि अगर उस फील्ड में किसी को कुछ प्रोब्लम हो तो आप उसको आसानी से सुलझा सकें। ऐसा कर पाने से आप उस जॉब के लिए एक परफेक्ट कैंडिडेट होंगे।
- तलाश जारी रखें: सारी क्वॉलिटीज होने के बाद भी कई युवाओं को नौकरी पाने में परेशानी होती है। जिससे वो काफी निराश हो जाते है और नौकरी ढूंढना ही बंद कर देते है। ऐसा बिलकुल ना करें। अपनी तलाश जारी रखें और फोकस होकर अपने लक्ष्य की और तब तक बढ़ें जब तक आप उसे हासिल ना कर लें।
- काम के प्रति ईमानदारी: अंत में सारी स्किल्स और क्वालिटीज के बाद सबसे जरूरी है आपके आदर्श और मूल्य। इसलिए आपको अपने काम और अपने आस-पास लोगों के प्रति ईमानदार भी होना चाहिए।