Ad imageAd image

Himanshu

हिमांशु बीते करीब 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. हिमालय विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन में स्नातक हिमांशु की रूचि हमेशा से मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों में रही है. उन्होंने 6 सालों के दौरान कई संस्थानों में बतौर एंकर-प्रोड्यूसर एवं कंटेट राइटर का काम किया. जिनमें ग्रीन टीवी इंडिया के साथ ही दि इंडियननेस, ग्रामीण न्यूज और जनता टीवी जैसे डिजिटल एवं सैटेलाइट चैनल शामिल रहे. मनोरंजन के अलावा हिमांशु ने लाइफस्टाइल, इतिहास, सामाजिक मुद्दों, हेल्थ, नारी और कृषि के क्षेत्र में भी काम किया है।
Follow:
129 Articles
error: Content is protected !!