पिछले कई महीनों से भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों से जुड़ी कई समस्याओं से अवगत कराया गया है बावजूद इसके अभी तक किसी भी समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में मजबूरन अब प्रयागराज के किसान इकठ्ठा होकर 24 जून से जल सत्याग्रह करने वाले हैं। बता दें कि किसानों ने कंजासा गाँव के पास यमुना नदी में जल सत्याग्रह करने का फैसला लिया है। जिसको लेकर आज दोपहर प्रैस क्लब प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह द्वारा एक प्रैस वार्ता भी की गई। इस प्रैस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता अनुज सिंह ने किसानों से जुड़ी समस्याओं और प्रशासन से की गई मांगों के बारे मे बताया। जिनमें एक या दो नहीं बल्कि 20 से ज्यादा समस्याएं शामिल हैं।
बात करें किसानों द्वारा प्रशासन से की गई शिकायतों की तो इनमें सबसे पहले मरियमपुर गाँव में स्थित शनिदेव मंदिर पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत शामिल है। किसानों के मुताबिक ये जमीन ग्राम सभा की है, जिसपर कुछ लोग फर्जी ट्रस्ट बनकर कब्जा करने के मकसद से आए दिन स्थानीय लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौच करते रहते हैं। इसको लेकर प्रशासन से कई बार कार्यवाही की मांग की गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।
इसके अलावा जिले के पीपलगांव बजहा पावर हाउस और डाही पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले सभी गांव से जुड़े बिजली की तार जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में ठेकेदार द्वारा मरम्मत का काम ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है। जबकि जर्जर तारों के चलते गांववासियों को बारिश में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ठेकेदार की मनमानी के चलते सदैपुर गांव में सरकार द्वारा दिए गए निशुल्क कनेक्शन्स में भी बिजली की सप्लाई नहीं दी जाती है। जबकि बिजली का बिल हर महीने थमा दिया जाता है। ग्रामीणों की मांग है कि यहां मौके पर जांच कराई जाए और दोबारा बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा जिन ग्रामीणों को बेवजह बिजली का बिल थमाया गया है उनके बिल भी माफ किए जाने की मांग भारतीय किसान यूनियन द्वारा की गई है।
इसके अलावा प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने मांग रखते हुए कहा कि बारा पॉवर प्लांट के प्रभावित किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये और जो ठेकेदार के अधीन कार्य करते है उनको स्थाई किया जाये। इसके अलावा पूरे जनपद में आवारा पशुओं की भरमार है जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही है जनपद की सभी ग्राम सभाओं में गौशाला बनवाई जाए ताकि किसानों की फसल को बचाया जा सके। साथ ही, पी.पी.जी.सी.एल बारा प्रयागराज के द्वारा अधिग्रहीत गाँवों के मजदूरों की पेमेन्ट बढ़ाई जाए। पावर प्लांट से प्रभावित पांचों गाँव मे किये गये वादों के अनुसार गाँवों का विकास कराया जाए और कम्पनी द्वारा इन गांवों बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलवाई जाए।
अनुज सिंह ने कहा कि बजहाँ गाँव से भीटी गॉव जूनियर हाई स्कूल तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सड़क नहीं बनाई जा रही है। जिस कारण आये दिन स्कूल के छोटे छोटे बच्चे गिरकर गम्भीर रुप से चोटिल हो जाते हैं। ऐसे में उपरोक्त सड़क का निर्माण बिना देरी के किया जाए। इसके अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा 1991 में अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा पीड़ित किसानों को ब्याज समेत तत्काल प्रभाव से दिया जाए। जनपद प्रयागराज के नहरों की तुरंत सफाई कर पानी छोड़ने की व्यवस्था की जाए जिससे किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो सके। इसी के साथ कई और मांगों और समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज की ओर से आज मीडिया के सामने रखा गया है। जिन्हें लेकर 24 जून 20204 को प्रयागराज में किसान जल सत्याग्रह करने जा रहे हैं।